
केन्दुझर जिले में सुभद्रा योजना में शामिल होने के लिए आवेदकों को फॉर्म वितरण शुरू किया गया
—————————————————
केंदुझर: 31.08.2024, जिला प्रशासन के ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई सुभद्रा योजना के फॉर्म केंदुझर जिले में आज से वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर केंदुझर सदर पंचायत समिति कार्यालय परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मंदरधार महालिक और सदर बीडीआईओ तिलोत्तमा प्रुस्ति ने आवेदक महिलाओं को सुभद्रा योजना के आवेदन पत्र प्रदान किए और केंदुझर जिले में इस फॉर्म वितरण कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।
महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, सुभद्रा योजना में शामिल होने के इच्छुक महिलाएं सुभद्रा योजना के आवेदन पत्र सभी पंचायत समिति कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) और मो सेवा केंद्रों से निःशुल्क प्राप्त कर सकती हैं।
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)