
राज्य स्तरीय स्वायत्त शासन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने 1151 करोड़ की 481 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
——————————————————
केंदुझर जिले के 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया
केंदुझर: 31 अगस्त 2024, जिला प्रशासन के ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार आज लोक सेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय स्वायत्त शासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री मोहन चंद्र माझी ने राज्य के 30 जिलों में 1151 करोड़ की 481 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंदुझर जिले के 14 परियोजनाओं का शुभारंभ/शिलान्यास भी किया गया।
केंदुझर के ओसवान कक्ष में केंदुझर के माननीय सांसद श्री अनंत नायक, जिला कलेक्टर श्री विशाल सिंह, केंदुझरगढ़ पौरपालिका पौराध्यक्ष श्रीमती निकु साहू, निर्वाही अधिकारी श्री बसंत कुमार सेठी और सभी काउंसिलर मौजूद रहे। उन्होंने आभासी माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जुड़कर भाग लिया।
केंदुझर जिले के पौरांचल के लिए लगभग 15 करोड़ की लागत से कुल 14 परियोजनाओं में से माननीय मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जबकि 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)