केन्दुझर जिला साहारपडा ब्लॉक में 9 सेप्टेबंर के बदले 10 सेप्टेबंर को मिलित जनसुनवाई कार्यक्रम

केन्दुझर जिला साहारपडा ब्लॉक में 9 सेप्टेबंर के बदले 10 सेप्टेबंर को मिलित जनसुनवाई कार्यक्रम जिला प्रशासन के ओर से आयोजन किया जाएगा ।
—————————————————–

केन्दुझर:31/08/2024, जिला प्रशासन के ओर से दिये गये विशेष सूचना के अनुसार साहारपड़ा ब्लॉक कार्यालय में तिथि: 09/09/2024 को जिला प्रशासन की ओर से होने वाली मिलित जनशुनानी अभियोग कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उसी दिन नुआखाई पर्व मनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से छुट्टी घोषित की गई है। इसलिए उक्त जनशुनानी अभियोग कार्यक्रम तिथि: 10/09/2024 को साहारपड़ा ब्लॉक कार्यालय में निर्धारित समय पर आयोजित होगा, जिला प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई है।

संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)

Leave a Comment