
ITN ब्यूरो चीफ गोपेश नारायण सिंह
🔶रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली माध्यम से पीलीभीत-मैलानी रेल प्रखंड के गेज परिवर्तन का उद्घाटन किया,
अब कल से इस रूट पर तीन नई पैसेंजर ट्रेनों का आरंभ भी हो जाएगा
इसके बाद लखीमपुर वासियों को शीघ्र ही बरेली और दिल्ली तक की सीधी ट्रेन मिलने की संभावना है, क्योंकि पीलीभीत से वाया बरेली होते हुए दिल्ली तक का ब्राडगेज रुट पहले से ही जारी है