यूथ रेड क्रॉस समिति ने बीरेंद्र कुमार डिग्री कॉलेज परिसर में लगाए विभिन्न पौधे ।। (रिपोर्ट सुशांत पंडा बरगड)
बरगड जिले के गाइसीलेट ब्लॉक कठौमाल बीरेंद्र कुमार डिग्री महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा शिविर के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के अधक्ष्या भावना सेठ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ब्लाक डेवलपमेंट आफिसर श्री लक्ष्मण माझी जोगदान कियेथे । सम्मानित अतिथि के रूप में तहसीलदार टिटस महानंदिआ, महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष प्रणय कुमार साहू, पंचायत समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ जयकेतन त्रिपाठी, खेल शिक्षक हेमंत कुमार पांडा, हिंदी सीक्ष्यक अमूल्य जोसी,सरपंच शरत कालो, युवा क्लब के अध्यक्ष रंजन कुमार पांडा प्रमुख जोगदान किए थे । महाविद्यालय संचालन समिति की संपादक श्री देवेन्द्र कुमार जोशी ने अतिथियों को बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं से अवगत कराया। सभा कार्य के दौरान अपानी भाषण में ब्लाक डेवलपमेंट आफिसर ने महाविद्यालय की समस्याओं को यथाशीघ्र सुलझाने का वादा किया, स्वर्गत बीरेंद्र साहू के सुपुत्र ब्लाक अध्यक्ष एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रणय कुमार साहू ने महाविद्यालय का प्रथम वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव मनाने का वादा किया । उनके पिताजी दिवंगत बीरेंद्र कुमार साहू जी के जन्मजयंती अवसर पर यह सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा । बैठक के बाद अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए तथा छात्राओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।अंग्रेजी विभाग की अध्यापिका माननीया धनेश्वरी बारिक ने मंच संचालन कियाथा । इतिहास विभाग के अध्यापक मोहन दास ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दियाथा .