Follow Us

ठंड की आहट!उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा

ठंड की आहट!उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और कई इलाकों में सुबह और रात के समय में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, गोवा और महाराष्ट्र में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह और रातें ठंडी होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
15 अक्टूबर के बाद तापमान
में गिरावट हो सकती है ।

अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)

Leave a Comment