Follow Us

और जब दिव्यांग से मिलने खुद पहुंचे कलेक्टर

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

कटनी । कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम छहरी निवासी 61 वर्षीय दिव्यांग गणेश पाण्डेय उस समय अचंभित हो गये जब जनसुनवाई कक्ष में बैठे कलेक्टर दिलीप कुमार यादव अपनी कुर्सी से उठकर स्वयं उनके पास जा पहुंचे और पूछा – क्या परेशानी है…,आपकी …….किसलिए आना हुआ। इस पर दोनों पैरों से अस्थिबाधित दिव्यांग पांडेय ने बताया कि उन्हें वर्तमान में 600 रूपये प्रति माह विकलांग पेंशन मिल रही है। जिससे उनका गुज़र- बसर नहीं हो पाता है। इसलिए मेरी मासिक पेंशन राशि बढवा दी जाये, जिससे मुझे सहूलियत हो सके। इस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उनके आवेदन और मांग का परीक्षण करने उपसंचालक सामाजिक न्याय नयन सिंह को निर्देशित किया।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की सदाशयता और संवेदनशीलता से अभिभूत दिव्यांग गणेश ने कहा कि सोचा नहीं था कि कलेक्टर खुद उनके पास आकर मेरी समस्याएं पूंछेंगे और आवेदन लेंगे। लेकिन कलेक्टर मेरे पास आये और मेरी पूरी बात को बड़े ही धैर्य से सुना, मुझे बहुत अच्छा लगा।।

Leave a Comment