*सिसैया चौराहे पर बिना मानक के दौड़ रहे ई रिक्शा बने आमलोगो के लिए मुसीबत*
धौरहरा सिसैया। सिसैया चौराहे से धौरहरा नगर मे तेज ध्वनि के होरन मोटर साईकिल मे टरक के हारन बंधे होते जो बच्चे हादसे के शिकार हो जाते ईशानगर से लेकर सभी प्रमुख हाइवे मार्गो पर ई रिक्शा चालको की हो रही मनमानी,चौराहे के सभी तरफ चल रहे बिना मानक ई रिक्शा, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस नही करती कोई कार्यवाही, आये दिन ई रिक्शा से हो रही घटनाएं, सिसैया चौराहे पर ई रिक्शा चालकों की वजह से लगी रहती है जाम, ई रिक्शा चालकों की वजह से जाम में घण्टो फंसे रहते हैं लोग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और नाबालिक दौड़ा रहे ई रिक्शा, सरकार के निर्देश के बाद भी जिले में ई रिक्शा चालकों पर नहीं होती है कोई कार्यवाही।आखिर क्या किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है प्रशासन?
*शेष अगले अंक में खबर प्रकाशित की जाएगी……..*
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता