युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले युवा पत्रकार की निर्मम हत्या का विरोध

मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग, प्रेस क्लब ने कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन

 

 

 

 

बैतूल। छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या के मामले में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स बैतूल के पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने मांग की कि मुकेश चंद्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मुकेश चंद्रकार ने सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को उजागर किया था। ठेकेदार द्वारा किए गए इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के बाद मुकेश चंद्रकार की हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में फेंक दिया गया। प्रेस क्लब ने मांग की कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। प्रेस क्लब ने यह भी मांग की कि मध्यप्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर बढ़ती हिंसक घटनाओं को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय महा सचिव जाकिर शेख,बैतूल जिला अध्यक्ष इरशाद खान, शशांक सोनकपुरिया, वरिष्ठ पत्रकार मोहन प्रजापति, नईम मामू, आसिफ लघा संतोष प्रजापति, कमलेश धुर्वे, नितिन आर्य, आशिक, मनोज मिश्रा, विशाल भौरासे और नरेंद्र असोले शामिल रहे। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सत्य उजागर करता है। ऐसे में सरकार का यह दायित्व है कि वह पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाए।

Leave a Comment