फायर रेस्क्यू उपकरण एवं आधुनिक तकनीक देखकर सैलानी हुए दंग, अतिथियों ने की सराहना  

फायर रेस्क्यू उपकरण एवं आधुनिक तकनीक देखकर सैलानी हुए दंग, अतिथियों ने की सराहना

 

महापौर डॉ. सिकरवार एवं सभापति श्री तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष ने किया मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ

 

ग्वालियर दिनांक 07 जनवरी 2025 – नगर निगम ग्वालियर एवं स्मार्ट सिटी द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ आज महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल यादव योगेंद्र भैया, लोक लेखा समिति अध्यक्ष श्री अनिल सांखला, एमआईसी सदस्य श्री शकील मंसूरी, पार्षद श्री मनोज राजपूत, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, जनप्रतिनिधि श्री शिवसिंह यादव, श्री गिर्राज मावई, श्री हरिबाबू शिवहरे, श्री जंगबहादुर सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

नगर निगम ग्वालियर द्वारा किये जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए ग्वालियर व्यापार मेले में एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाती है। इस वर्ष भी निगम द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में निगम के विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।

नगर निगम द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की थीम स्वच्छता पर आधारित है। जिसमें स्वच्छता के लिए आम नागरिकों को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम की मेला प्रदर्शनी में निगम द्वारा उरवाई गेट पर बनाए गए ग्वालियर सफारी वेस्ट टू वंडर पार्क के चित्र भी लगाए गए हैं। जो कि सैलानियों को बहुत भा रहे हैं। साथ ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा फायर बिग्रेड के सामान की सजीव प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें फायर रेस्क्यू के अनेक उपकरणों के बारे मंे आम नागरिकों को बताया जा रहा है। फायर रेस्क्यू उपकरण एवं आधुनिक तकनीक देखकर सैलानी दंग हो रहे हैं। यह माहौल ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले लगाई गई प्रदर्शनी का है जहां मेला घूमने आने वाले हजारों की संख्या में सैलानी प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी देखकर सैलानी निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी कर रहे हैं। निगम द्वारा प्रदर्शनी में प्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी आम नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है।

निगम द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी मंे स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा किए जा रहे वृहद विकास कार्यों का प्रदर्शन भी फोटो के माध्यम से प्रदर्शन में किया जा रहा है। जिसमें स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए आईएसबीटी बस स्टेंड, सेल्फी पॉइंट, स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट चौपाटी, ग्वालियर के अत्याधुनिक नवीन प्रवेश द्वार सहित अन्य विकास कार्यों की झांकी फोटो एवं फ्लेक्स के माध्यम से दिखाई गई है। जो कि सैलानी काफी पसंद कर रहे हैं।

सूचना क्र./36/

Leave a Comment