
मोहनसराय-लहरतारा के लिए छह लेन सड़क चौड़ीकरण निमार्ण में बाधा बने गोविंदपुर मोड़ से 20 मीटर के एरिया को पीडब्ल्यूडी विभाग ने जोखन माली की माला फूल की दुकान, दीपक गुप्ता जनरल स्टोर, लल्ला गुप्ता चाट की दुकान, घनश्याम पटेल की मिठाई शाॅप, राजेंद्र यादव मिठाई की दुकान, महेंद्र यादव, राजू यादव की जनरल स्टोर की दुकान इत्यादि पर भारी फोर्स के साथ-साथ मंडुआडीह व रोहनिया पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर तोड़ा दिया गया।
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी मोहनसराय-लहरतारा की सड़क काे चाैड़ा किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई मकानों को ढहा दिया। बुलडोजर देखते ही कुछ लोग विरोध कर मुआवजे की मांग करने लगे। बोले कि हमारा मकान आराजी नंबर में है, जिसका मुआवजा नहीं मिला है।इस दाैरान जब निर्मला देवी की चाय की दुकान पर बुलडोजर पहुंचा तो उन्होंने अपने परिवार के साथ विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब आराजी नंबर 212 और 213 नंबर (रजिस्ट्री) की जमीन है तो बिना मुआवजा दिए क्यों तोड़ा जा रहा हैविरोध करने वालों में आराजी नंबर 212 से लेकर 213 में शामिल निर्मला, बंटी मोदनवाल, गांधी साव, बाबा सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, गोविंद जायसवाल, सुमन जायसवाल, लाल बहादुर पटेल, सुमन जायसवाल, महेंद्र पटेल, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, अली अहमद, दिलीप त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, विजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, निजामुद्दीन शाह ने बताया कि बिना मुआवजे के सभी के मकानों को जबरन तोड़ा जा रहा है।
शाम छह बजे तक छह लोगों के मकान पर बुलडोजर चला। इसके बाद लोगों के विरोध पर रोकना पड़ा। ध्वस्तीकरण के समय स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों की भारी भीड़ लगी थी।