खबर सहारनपुर से
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस पर किया गया महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन। राकेश शर्मा
मानवाधिकार जन जन का अधिकार।
सहारनपुर। मानवाधिकार एमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन सहारनपुर द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस के मौके पर दस दिसम्बर दिन मंगलवार को मानवाधिकार संगठन के मुख्यालय भरत विहार काॅलोनी गली नम्बर 3 मल्हीपुर रोड सहारनपुर में जिलाध्यक्ष माननीय राकेश शर्मा जी के नेतृत्व एंव अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया,जिसमें रिटायर्ड पुलिस विभाग के सदस्यों, अध्यापकों,एडवोकेटस, प्राईवेट बैंक स्टाफ, डॉक्टर्स, व्यापारियों और मानवाधिकार एमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन सहारनपुर के सभी पदाधिकारियों, व सदस्यों ने भाग लेकर आयोजन की शोभा बढाई और अपने-अपने विचारों से कार्यक्रम को संबोधित भी किया। कार्यक्रम का सुचारु ढंग से संचालन मानवाधिकार के जिला महासचिव श्री अरविंद कुमार जी ने किया। आयोजन में सभी लोग हर्षित मुद्रा में रहे एंव सभी ने एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाईयां व शुभ कामनायें दी। माननीय अरविंद कुमार जी ने संचालन के दौरान अपने वक्तव्य में नशा मुक्ति और जल संरक्षण व और भी कई नई नीतियां अपनाने पर जोरदार संबोधन किया। जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा जी ने कहा कि जब किसी को कहीं न्याय न मिले और किसी पीड़ित की आवाज को दबाने की कोशिश की जाए तो ऐसे लोगों के लिए मानवाधिकार संगठन के दरवाजे हमेशा खले हुए हैं।अत: मानवाधिकार संगठन की दृष्टि में सबको न्याय मिलना चाहिए। और दबे कुचले आदमियों की आवाज को उठाए जाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए, मानवाधिकार एमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन सहारनपुर सदैव देश हित, जनहित व परहित में कार्य करने के लिए वचनबद्ध एंव तत्पर है। श्री शर्मा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों व सदस्यों को मानवाधिकार संगठन की उपलब्धियों से अवगत कराया और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियमों व उद्देश्यों पर भी अपने वक्तव्य द्वारा प्रकाश डाला।कार्यक्रम को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर दिक्षित जी ने भी संबोधित कर सम्मानित लोगों को मानवाधिकार आयोग के नियम कायदे व उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम में सलिल शर्मा, सुधीर सांवरा व अन्य पदाधिकारियों को मानवाधिकार संगठन के कार्ड पहनाकर जिलाध्यक्ष माननीय राकेश शर्मा ने सम्मानित किए। कईं संगठनों के पदाधिकारी मानवाधिकार संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चेतन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा आपको कहीं भी अगर ना हो न्याय की आस,तो आइए मानवाधिकार संगठन सहारनपुर के पास सबको न्याय दिलाना संगठन की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में निशांत वशिष्ठ जी ने विद्युत विभाग की जानकारी दी,सुधीर सांवरा ने संगठन को मजबूत करने पर विचार रखें और संगठन चलाने व सक्षम रखने पर जिलाध्यक्ष जी की प्रसंशा की। गौरव दीक्षित ने संगठन के कार्यो की तारीफ करते हुए परोपकार की नीति को उत्तम बताया।गौरव शर्मा ने कार्यक्रमों को लेकर अलग अलग जगहों पर करने की सलाह दी जिससे प्रत्येक सदस्य को एक अनोखी खुशी का एहसास हो। अनिल शर्मा अध्यापक जी ने भी अपने संबोधन से कार्यक्रम में एकत्रित मान्य गणों का मार्गदर्शन किया। मानवाधिकार संगठन के कर्मठ मेम्बर दुर्गेश कुमार नागेश ने कार्यक्रम में मार्केट नाॅलिज पर संबोधन किया। मानवाधिकार एमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन सहारनपुर से जिला उप सचिव घनश्याम दास ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में सभी आदरणीय लोगों को स्थापना दिवस समारोह की हार्दिक शुभ कामनायें दी।कार्यक्रम के शुभ अवसर पर हर्ष कपिल,शिवम कौशल, अमित लूथरा जिला सचिव, डाॅ,अंकित शर्मा, राहुल पुंडीर, डाॅ,रिभु शर्मा एम बी बी एस, विजेंद्र राणा किसान मोर्चा मानकमऊं मंडल भाजपा (सहारनपुर) बाला देवी,सोनिया ढींगरा, पारुल शर्मा, राममूर्ति देवी,माननीय बाबूराम जी पूर्व सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग, सुशील धीमान, संजय शर्मा, निशांत वशिष्ठ, सुनील पंवार एडवोकेट पार्षद वार्ड नंबर 2,राजकुमार शर्मा पूर्व सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग, नीरज सैनी,प्रिंस सैनी,सरदार जितेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, गौरव पुंडीर, संकल्प बागा,सुमित लूथरा आदि मान्य गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़