
नरेश सोनी
हजारीबाग : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इचाक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ( ओमप्रकाश)के द्वारा एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक(डेजी अनीता तिर्की), लेखा प्रबंधक (रत्नेश कुमार सिंह)के द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी पियर एजुकेटर को गिफ्ट वितरण किया गया पीयर एजुकेटर का एक मीटिंग आयोजन भी किया गया था जिसमें BTT ( कुन्ती गिरी), ए एन एम (निशा कुमारी), (ज्योति कुमारी) के सहयोग के द्वारा मुख्य विषय पर चर्चा किया गया तथा मुख्य विषय पर बच्चों को जानकारी दी गई 10 वर्ष से 19 वर्ष की सभी की किशोरियों के लिए निशुल्क युवा मैत्री केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में सेनेटरी नैपकिन फ्री है ताकि हम लोग 10 से 19 साल के जो बच्चे हैं उनको जागरुक कर सके। जिसमें निम्न पीयर एजुकेटर सामिल थे राम नारायण गिरी, आनंद कुमार, स्वेता कुमारी, सीमा कुमारी, विक्रम कुमार इत्यादि।