
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज हजारीबाग।
टाउन हॉल में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन ।
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को टाउन हॉल में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा, उपायुक्त नैंसी सहाय, न्यायिक पदाधिकारी गौरव खुराना, सिविल कोर्ट निबंधक दिव्यम चौधरी, सदर बीडीओ व अपर समाहर्ता ने संयुक्त तौर पर किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने झारखंड के लोकगीत व नृत्य को प्रस्तुत किया। न्याय सबके लिए उद्देश्य के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्य कर रही है और इसी के तहत यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को आयोजित की गई थी। जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से प्रखंड के पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य अलग-अलग प्रखंडों में मौजूद थे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों तक हरेक प्रकार की विधिक व अन्य कल्याणकारी सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर है। और इसी क्रम में कार्य भी कर रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान बताया कि इस कार्य में तीव्रता लाने के लिए भारी संख्या में पारा लीगल वॉलेंटियर की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।उन्होंने लोगों से ज्यादा-से-ज्यादा लाभ लेने की अपील की।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी शिवाशीष भी मौजूद थे। मंच का संचालन न्यायिक पदाधिकारी कावेरी कुमारी और केके वर्णवाल ने किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने सभी मुख्य अतिथियों और आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। और कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पिछले तीन वर्षों से जिला उपायुक्त के नेतृत्व में भरपूर व हरसंभव सहयोग मिल रहा है जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर शिक्षा विभाग की ओर से 20 बच्चों को स्कूली किताबें, अबुआ आवास के 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग की ओर से पांच लाभुकों को केसीसी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 05, जेएसएलपीएस के तहत 05, आपूर्ति विभाग की ओर से 10 लाभुकों को धोती-साड़ी, बाल विकास विभाग की ओर से 20 लाभुकों को पांच-पांच हजार रुपए का चेक, पशुपालन विभाग के 15 लाभुकों और पेंशन 15 लाभुकों को स्वीकृति और 15वें वित से पांच लाभुकों को योजना की स्वीकृति मिली है।