खबर सहारनपुर के नानोता से
एसएसपी सहारनपुर का आपरेशन मुस्कान
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने इंसानियत का,दिया सबसे बड़ा पैगाम
मौहल्ला शेखजादान मे लावारिस अवस्था में मिले बच्चे को सकुशल उसके माता पिता के,किया हवाले
अपने बच्चे को सकुशल देख माता पिता व गांव वालों ने थानाध्यक्ष सचिन पूनिया सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदा
मौहल्ला शेखजादान मे लावारिस अवस्था में मिले 12 साल के बच्चे को थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद थाना गंगौह क्षेत्र मे परिजनों का पता लगाते हुए सकुशल किया उनके सुपुर्द।आपको बता दें,कि कल दूरभाष के माध्यम से किसी कालर द्वारा थाना नानौता पुलिस को सूचना दी थी,कि मौहल्ला शेखजादान मे कोई लगभग 12 साल का बच्चा लावारिस अवस्था में देखा गया,सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष सचिन पूनिया द्वारा एक टीम को मोके पर भेज लावारिस अवस्था में मिले बच्चे को थाने लाया गया तथा उससे उसके परिजनों के बारे मे प्राप्त की गई,तो यह बच्चा थाना गंगौह क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा का निकला,जो रास्ता भटककर कस्बा नानौता आ गया था।थानाध्यक्ष सचिन पूनिया द्वारा तत्काल एक टीम को गांव बुडढाखेडा भेजा गया,पुलिस टीम द्वारा लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के परिजनों का पता लगाते हुए उनकी सुपुर्द किया गया।साथ ही साथ थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बच्चे के परिजनों को सख्ती के साथ कहा गया,कि बच्चे मां बाप के लिए अनमोल रत्न है,इनका ध्यान रखें।अपने बच्चे को सकुशल देख माता पिता सहित गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष सचिन पूनिया व उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह एवम हेड कांस्टेबल अनुज का दिल से,किया शुक्रिया अदा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़