नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
दिशा बैठक में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने उठाए क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े अहम मुद्दे
हजारीबाग की जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद ने पहली बार भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की,इस अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल,बरही विधायक मनोज यादव, बड़कागांव विधायक रौशन चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव, सभी प्रखंड प्रमुख और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने बैठक में क्षेत्र की जनता की समस्याओं को मजबूती से रखते हुए उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर तेजी से कार्य करना आवश्यक है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
विधायक द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे
पेयजल की समस्या हेतु विधायक ने पेयजल संकट पर चिंता जताई। उन्होंने
एल एंड टी कंपनी की लापरवाही की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस काम को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
शहरी समस्याएं को लेकर विधायक ने शहर में सूखे और जर्जर पेड़ों को जल्द हटाने की मांग की ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बंद पड़े सरकारी भवनों में नशे के अड्डों पर कड़ी कार्रवाई करने और इन्हें उपयोगी बनाने पर जोर दिया। सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर विधायक ने बढ़ती छिनतई और चोरी की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और सभी बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को तत्काल चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की स्थिति मजबूत होनी चाहिए ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें। सड़क निर्माण की गुणवत्ता के प्रति विधायक ने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधूरी सड़कों और गड्ढों को जल्द ठीक करने की मांग की ताकि जनता को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। शिक्षा और बिजली की समस्याएं को लेकर विधायक ने जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लोडशेडिंग की समस्या का समाधान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। नगर निगम की कार्यशैली को लेकर विधायक ने नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए और करोड़ों रुपया की लागत से खरीदी गई सफाई मशीनों के उपयोग की जानकारी मांगी। उन्होंने शहर में पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था की मांग की ताकि रात में लोगों को असुविधा न हो। सामाजिक कल्याण हेतु विधायक ने महिला, वृद्धजन और दिव्यांग जन कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण से जुड़े विभागों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। दिशा जैसी बैठकों का उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना और जनसमस्याओं का समाधान करना है। मेरे लिए हजारीबाग की जनता की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता है। बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विधायक ने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।