थाना सिरौल पुलिस ने झूठी लूट की घटना का चंद घंटे के भीतर किया पर्दाफाश

थाना सिरौल पुलिस ने झूठी लूट की घटना का चंद घंटे के भीतर किया पर्दाफाश

कियोस्क बैंक संचालक ने वाइक सवार से हुए विवाद को लेकर अपने साथ 2.5 लाख रुपयों की लूट होने की रची झूठी कहानी

🔴 पुलिस द्वारा फरियादी के घर से कुल 1,71,850/- रुपये से भरा बेग किया बरामद।
🔴 फरियादी का वाइक सवार लडकों से गाड़ी में कट मारने को लेकर हुए मुँहवाद के कारण उन्हे जेल पहुँचाना चाहता था, इस कारण झूठी लूट की कहानी रची।

ग्वालियर 07.01.2025 । दिनांक 06.01.2025 को फरियादी अभिषेक पुत्र अम्रतलाल जाटव निवासी सिरौल कालोनी ने थाना सिरौल पर आकर सूचना दी है कि तीन बाईक सवार लोगांे से उसका कलारी चौराहा के पास कट मारने को लेकर कहासुनी हुई जिस पर उक्त बाईक सवार प्रथ्वी नगर की गली में आगे पहुँच गये जहां शंकर भगवान के मंदिर के पास उसने बाईक रोक ली और तीन बाईक सवार जो आगे से यू टर्न लेकर वापस मेरे पास आये और गाली गलौच कर मुझसे 2.5 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर वापस सिरोल रोड तरफ भाग गये। फरियादी अभिषेक जाटव की सूचना पर उसके साथ हुई लूट की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना सिरौल पुलिस की टीम को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरौल निरीक्षक आलोेक सिंह भदौरिया पुलिस की टीम को लेकर घटनास्थल पहुँचे। जहां फरियादी अभिषेक जाटव से घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली उसने हुरावली तिराहा पर कियोस्क बैंक चलाना बताया तथा बताया कि घटना के बाद उसके पास में रहने वाले अजय तथा किट्टू के साथ वह घर पहुँचा था। तथाकथित सम्पूर्ण घटनाक्रम सुनने के उपरान्त पुलिस को फरियादी द्वारा बताया घटनाक्रम पर संदेह हुआ क्योकि फरियादी के अनुसार बाईक सवार लोगों से उसका पहले मुँहवाद हुआ और फिर बाईक सवार आगे जाकर पहले से ही गली में पहुँच गये। पुलिस द्वारा फरियादी को लेकर उसके घर पहुँचे जहां उसकी मां व अन्य परिजन से पूछताछ की तो उनके द्वारा भी फरियादी अभिषेक की लूट की कहानी का समर्थन किया। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा फरियादी व अन्य घटना से जुडे सभी लोगों से अलग-अलग रखकर पूछताछ की तो उनके कथनों में कुछ भिन्नता आई। फरियादी के दोस्त अजय तथा किट्टू से उनके घर जाकर पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कुछ लोगों का अभिषेक से झगड़ा हुआ था और उसका नीला बैग उसी के पास था जिसे उसके साथ ही घर छोड़कर आये है।

फरियादी की लूट की कहानी संदेहास्पद होने से पुलिस द्वारा फरियादी अभिषेक जाटव से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस को झूठी लूट की सूचना देना स्वीकार किया तथा बताया कि मेरा नीले रंग का बैग घर पर कुर्सियों के बीच में छिपा कर रखा हुआ। जिसको पुलिस द्वारा घर से फरियादिया की माँ के सामने नीले रंग के बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें रुपये भरे हुये मिले तथा कुछ बैंक सम्बंधी दस्तावेज सील पैड आदि सामान मिला। फरियादी अभिषेक व उसके माता पिता व साक्षी अर्जुन जाटव तथा मनीष जाटव के समक्ष रुपयों को फरियादी के द्वारा उक्त बैग से निकालकर रूपये की गिनती की गई तो कुल 1,71,850/- रुपये निकले। इस प्रकार फरियादी अभिषेक द्वारा झूठी लूट की सूचना दी गई, फरियादी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन लडकों से गाड़ी के कट मारने को लेकर मुँहवाद हो गया था इस कारण वह उन लड़कों को जेल पहुँचाना चाहता था इस कारण झूठी लूट की कहानी रची। थाना सिरौल पुलिस द्वारा चंद घंटे के भीतर उक्त झूठी लूट की घटना का पर्दाफाश कर फरियादी अभिषेक जाटव द्वारा लिखित में माफीनामा देने पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर अंतिम अवसर की चेतावनी देकर उसे उसके परिजन के साथ मय रूपये बैग सहित सुरक्षित रवाना किया।

*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी सिरौल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि उपेन्द्र सिंह, प्र.आर. उमेश शर्मा, प्र.आर. असीम कृष्ण, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्र.आर. नरेश, आर. महेश, आर. बलराम, आर. जगजीवन की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment