ठंड से राहत के लिए हजारीबाग यूथ विंग का सराहनीय प्रयास, विधायक प्रदीप प्रसाद भी बने पहल के साक्षी

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

ठंड से राहत के लिए हजारीबाग यूथ विंग का सराहनीय प्रयास, विधायक प्रदीप प्रसाद भी बने पहल के साक्षी

 

सर्द रातों में अलाव से बिखेरी गर्माहट, विधायक प्रदीप प्रसाद ने की हजारीबाग यूथ विंग की तारीफ

 

हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास मानवता की सच्ची मिसाल है। ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं : प्रदीप प्रसाद

 

समाज की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है, ठंड में अलाव की व्यवस्था एक जिम्मेदारी के तहत किया गया प्रयास है : चंद्र प्रकाश जैन

 

जरूरतमंदों को ठंड से राहत देना हमारा उद्देश्य है, और यह सामूहिक प्रयास हमारे संकल्प को और मजबूत बनाता है :करण जायसवाल

 

हजारीबाग:शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए हजारीबाग यूथ विंग द्वारा लगातार जनसेवा के प्रयास किए जा रहे हैं। ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को डिस्टिक मोड चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए। इस कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। विधायक प्रदीप प्रसाद का पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आत्मीयता के साथ स्वागत व अभिनंदन किया,इसके पश्चात संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। उन्होंने संस्था के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग को सर्दी से राहत देने के लिए अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने अलाव कार्यक्रम का आनंद लेते हुए शहरवासियों से भी अपील की वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य शहर के जरूरतमंद और असहाय लोगों को ठंड के मौसम में राहत पहुंचाना है। संस्था के सदस्य ठंड के चरम पर पहुंचने के कारण दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो। इस पहल को लेकर शहरवासियों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास मानवता की सच्ची मिसाल हैं। अलाव व्यवस्था के माध्यम से कई लोगों को ठंड से राहत मिली है, और यह पहल अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करती है। हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। संस्था का यह प्रयास ठंड के पूरे मौसम में जारी रहेगा। हजारीबाग यूथ विंग का यह कदम समाज के लिए प्रेरणा है और ठंड के कठिन समय में राहत प्रदान करने का अनुकरणीय उदाहरण पेश करता है। विधायक प्रदीप प्रसाद के समर्थन से इस पहल को और भी मजबूती मिली है।

 

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना है। ठंड के इस कठिन समय में अलाव की व्यवस्था एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है। हम इसे केवल एक सेवा कार्य नहीं, बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हैं। भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

 

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की संस्था के सभी सदस्यों का यह सामूहिक प्रयास है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो। मैं विधायक श्री प्रदीप प्रसाद जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने न केवल हमारे कार्यक्रम में शामिल होकर हमारा हौसला बढ़ाया, बल्कि इस नेक पहल की सराहना भी की। यह हमारे लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा और हम अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए और भी प्रतिबद्ध रहेंगे।

 

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉक्टर बी वेंकटेश, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल, गुंजन मद्धेशिया, मोहम्मद ताजुद्दीन, अभिषेक पांडे,प्रणीत जैन,विकास तिवारी,शम्पा बाला, संतोष चौधरी,कुल्तार सिंह,चंदन सिंह,अख्तर हुसैन, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू सहित कई लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment