जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन की संयुक्त अध्यक्षता में उरई कोतवाली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

उरई(जालौन):

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन की संयुक्त अध्यक्षता में उरई कोतवाली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन:

भूमि विवाद के मामलों का राजस्व एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर करें निस्तारण- डीएम

शासन के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ.दुर्गेश कुमार ने कोतवाली उरई में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित विवाद, नाली, चकरोड, सरकारी भूमि, तालाब, अवैध अतिक्रमण को संज्ञान में लेकर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से समीक्षा व फीडबैक भी लिया जाता है शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने निस्तारण रजिस्टर का भी अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला सम्बन्धित समस्या मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए, शिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी उमेश पाण्डेय,थानाध्यक्ष सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(अनिल कुमार ओझा

ब्यूरो प्रमुख, उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment