CM पद पर खींचतान के बीच अजित पवार ने बताई आगे की रणनीति सतर्क रहने की जरूरत :- महायुति को रुझानों में अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर रेस शुरू हो गई है. काउंटिंग के बीच अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से पूरे 25 मिनट तक बात की है. मुंबई में महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेता अजित पवार ने जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास कार्यों पर हमें समर्थन दिया है। महाराष्ट्र के लिए लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हुई। लोकसभा में हमें बड़ी हार मिली थी इससे सबक लेकर हमने प्रचंड जीत दर्ज की है।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, लड़की बहन योजना हमारे लिए गेम चेंजर साबित हुई। इसने हमारे हर विरोधी को परास्त किया। मैंने कभी ऐसी जीत नहीं देखी। हम जीत पर घमंड नहीं करेंगे। हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें अब और जिम्मेदारी और सतर्क रहकर काम करना होगा, ताकि हम अपने सभी वादे पूरे कर सकें। आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l