उरई(जालौन):
जमीन के विवाद में दो सगे भाइयों ने खाया जहर, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर:
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया की घटना:कोंच, जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने जहर खा लिया, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना शुक्रवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में हुई। ग्राम निवासी भिरई ने अपनी जमीन अपने पांच पुत्रों में बांटी थी, लेकिन एक हिस्सा अपने पास रखा था, जिसे वह बाद में अपने दामाद रामकिशोर के नाम करने की योजना बना रहे थे। भिरई की मृत्यु के बाद उसके चार अन्य पुत्रों ने रामकिशोर के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया था। शुक्रवार को भिरई की छोटी पुत्री की शादी थी, और इसी दौरान सुरेंद्र और भंवर सिंह ने अपने हिस्से की जमीन वापस पाने के लिए जहर खा लिया। परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि भंवर सिंह का इलाज जारी है। सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण सुरेंद्र और भंवर सिंह ने जहर खाया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश