खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारो पर कठोर कार्रवाई करने के साथ मृतक परिवार को मुआवजा दिलाए जाने , मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाई जाने पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले को लेकर सुरक्षा दिलाए जाने की मांग को लेकर, प्रेस क्लब बबेरू सहित अन्य पत्रकार संगठन के पत्रकारों के द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
मंगलवार को स्वर्गीय सुरेशचंद्र गुप्त शहीद पत्रकार प्रेस क्लब बबेरू जनपद बांदा के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया व महासचिव जितेंद्र श्रीवास जीतू के नेतृत्व में प्रेस क्लब बबेरू व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पत्रकारों के द्वारा बबेरू तहसील पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जनपद सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने वाले दबंगो के खिलाफ तहसील पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है। और बताया है कि जनपद सीतापुर से दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने कुछ दिन पूर्व धान खरीद में अनियमितता की खबरों का प्रकाशन किया था। जिससे कुछ लोग उनसे नाराज थे ,जिसके चलते बीते शनिवार की दोपहर पहले उनकी बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया गया। और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे प्रदेश जनपद और तहसील के सभी पत्रकार संगठनों के द्वारा रोष व्याप्त है। और जिस तरह से दिनदहाड़े दबंगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई जाना चाहिए, और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की पत्नी को एक सरकारी नौकरी , कम से कम एक करोड़ रूपया का मुआवजा व पत्रकारों की सुरक्षा की जाए इसी को लेकर मांग की गई है। इस मौके पर अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया, महासचिव जितेंद्र श्रीवास जीतू , संरक्षक शिव विलास शर्मा, बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री, मुफीद आलम खान, नंदू चतुर्वेदी, रामू तिवारी, सुभाष चंद्र शर्मा, शुभम वाजपेई, वेद प्रकाश शर्मा, विनय सिंह, हुकुमचंद सेठी, कामता सोनी, संतोष कुशवाहा,शैलेंद्र त्रिपाठी, कासिम खान नवल तिवारी, अखिलेश पासवान,विकास कुशवाहा, प्रभंजन गुप्ता,संदीप पटेल सहित अन्य संगठनों के पत्रकार मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट