
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त से मिल इस्लामिया इंटर बॉयज स्कूल के सामने ईदगाह जाने वाले मार्ग को स्मार्ट सिटी से ठीक करवाने,आनंद नगर कलंदर शेर मार्ग को ईद से पहले ठीक करवाने निगम
क्षेत्र में निगम द्वारा फूड चेन बाधित ना हो इसके लिए कमेले को निगम से संचालित करवाने सफाई कर्मचारियों की पूर्ति हेतू,खराब स्ट्रीट लाइट और टूटे सीवर के ढक्कनौ को बदलवाने को सौंपा पत्र बोले नगर आयुक्त सारी व्यवस्थाएं होंगी पूरी!
पार्षदों का दल पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ मेयर और नगर आयुक्त से मिला पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि स्मार्ट सिटी ने इस्लामिया इंटर बॉयज स्कूल वाला मार्ग सीसी बनाया था जो कि पुलिस क्वार्टर के पास और दूसरी जगह से क्षतिग्रस्त हों गया है यही हाल आनंद नगर कलंदर शेर मार्ग का भी है अविलंब ईद से पहले इसको ठीक करवाया जाए साथ ही पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निगम एक्ट 1959 की धारा 114 निगम के अनिवार्य कर्तव्य में शामिल है कि निगम क्षेत्र में कमेले की व्यवस्था हो फूड चेन बाधित ना हो इसलिए निगम को अविलंब कमेले की लोकल सप्लाई के लिए खुद संचालन करने की व्यवस्था करें मंसूर बदर ने पुल कम्बोह पर अलकरम होटल से नईम जुबैरी ड्राइक्लीन तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हेतू निगम इलाके में सफाई कर्मचारियों की पूर्ति ,खराब स्ट्रीट लाइट को सही करवाने,टूटे सीवर होल को ठीक करवाने के पत्र सौंपे इस मौके पर पार्षद सईद सिद्दीकी,पार्षद इजहार मंसूरी,पार्षद जफर अंसारी ,पार्षद गुलज़ेब खान,पार्षद आसिफ अंसारी ने,पार्षद समीर अंसारी,पार्षद रईस पप्पू,पार्षद डॉक्टर मंसूर मौजूद रहे, बोले नगर आयुक्त सारी व्यवस्था होगी चाक चौबंद!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़