
जबेरा बिजली विभाग की कुर्की कार्यवाही:आम घाट भजिया में बकायादारों के खिलाफ सख्ती दो गांव से दो मोटरसाइकिल जप्त
सिंग्रामपुर///
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के वितरण केंद्र जबेरा के अंतर्गत मार्च माह में राजस्व वसूली के प्रयास तेजी से शुरू हो चुके हैं। इस दौरान वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बड़े बकायादारों के विरुद्ध नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है। नोटिस के बाद भी बिल की राशि जमा नहीं किए जाने पर विद्युत वितरण केंद्र जबेरा ने कुर्की की कार्यवाही की है।
इस कार्यवाही में उपभोक्ता भजन धनगर पिता प्रेमलाल धनगर ग्राम भजिया में 9286 रुपए की बकाया राशि होने पर एक मोटर साइकिल जप्त की गई। साथ ही ग्राम आमघाट में उपभोक्ता रामसखी पति रामदास के दो अलग-अलग विद्युत कनेक्शनों में 6661 रूपए की बकाया राशि होने पर मोटर साइकिल जप्त की गई।
कनिष्ठ यंत्री महेश कुमार महतो ने बताया विद्युत विभाग द्वारा यह कार्यवाही 9500 उपभोक्ताओं पर लगभग 5 करोड़ 97 लाख रुपए की बकाया राशि होने के कारण की गई है। बड़े बकायादारों के बिजली कनेक्शन पूर्व में ही विच्छेद कर दिए गए थे। नोटिस के माध्यम से भी बकाया राशि की सूचना दी गई, लेकिन राशि जमा न होने पर विभाग द्वारा कुर्की की कार्यवाही शुरू की गई है
कुर्की की कार्यवाही में विद्युत विभाग जबेरा के महेश कुमार महतो के साथ आशिक खान, संदीप पटेल, महेंद्र यादव, गोविंद पटेल, दशरथ पटेल, द्वारका पटेल, मुकेश सेन, चंदन लोधी, रवि पटेल , सचिन रैकवार ,नारायण रजक एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।