अंतर-संकाय क्रिकेट मैच में आर्ट्स फैकल्टी ने जीत को दर्ज
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को अंतर-संकाय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में आर्ट्स फैकल्टी और कॉमर्स फैकल्टी के बीच मुकाबला हुआ।
मैच का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राम सेवक सिंह यादव द्वारा टॉस के साथ हुआ। आर्ट्स फैकल्टी ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। कॉमर्स फैकल्टी ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 147 रन बनाए, जिसमें रेयान ने 52 रन और शुभ ने 30 रन का योगदान दिया।
आर्ट्स फैकल्टी की ओर से रामबाबु ने 4 विकेट लिए, जबकि मयंक ने 2 विकेट लिए। मैच की दूसरी पारी में आर्ट्स फैकल्टी की ओर से हर्ष जौहरी ने कप्तानी की और 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। नित्यानंद ने 11 गेंदों पर 31 रन बनाए।
मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था की मैच के आखिरी गेंद पर बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के छात्र रामसूरत ने 6 रन बनाकर आर्ट्स फैकल्टी को जीत दिलाई।मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हर्ष जौहरी को प्राचार्य डॉ. राम सेवक सिंह यादव द्वारा दिया गया।प्राचार्य ने घोषणा की कि विजेता टीम को एक बेट और एक बॉल पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
मैच में क्रीड़ा सचिव राजेश भारती, डॉ. अजय कुमार और डॉ. विवेकानंद ने अम्पायर की भूमिका में रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह