महिला सुपरवाइजर को बीएमएम ने दी गालियां

महिला सुपरवाइजर को बीएमएम ने दी गालियां, बाल विकास परियोजना के कर्मचारियों ने पुलिस से की शिकायत एफआईआर की मांग। डीलारी ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर महिला सुपरवाइजर रामादेवी व सूरजकली के साथ ब्लॉक मिशन मैनेजर रविशंकर ने गाली गलौज की,कार्यालय में एक से डेढ़ घंटे हंगामा काटा,सुपरवाइजर सूर्यकली ने इसका विरोध किया जिस पर वह दोनों हाथोंपाई करने लगे, इससे परियोजना कार्यालय पर हंगामा के चलते वहां मौजूद समूह की सखियां भी सहम गई। सुपरवाइजर सूर्यकली ने घटना की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी,जिसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हंगामा के बारे में जिलाधिकारी व ड़ी सी एनआरएलएम को भी घटना से अवगत कराया है। बाद में दोनों सुपरवाइजरों की ओर से दोनों बीएमएम के नामजद करते हुए डीलारी थाने में गाली गलौज हाथापाई करने के मामले में तहरीर दी गई है, बी एम एम के हंगामें की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय पर महिला सुपरवाइजर के साथ बी एम एम द्वारा गाली गलौज करने की बात सामने आई है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। सुपरवाइजर द्वारा मामले को लेकर बी एम एम के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई है, मामले की जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

इंडियन टीवी न्यूज़,

अनूप सारस्वत ब्यूरो चीफ़,

मुरादाबाद।

Leave a Comment