भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष आकाश पहाड़िया के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

आज भारतीय उधोग व्यापार मण्डल जनपद जालौन की ओर से व्यापार मण्डल के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय आकाश पहाड़िया की शोक सभा दृणोमर वैश्य धर्मशाला, स्टेशन रोड, उरई में आयोजित की गयी,शोकसभा में व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरूण तिवारी, प्रदेश सह संगठन मंत्री विजय वाजपेई, जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह परिहार, विधिक सलाहकार एडवोकेट मतलूब चन्देल एवं भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए । शोकसभा में स्वर्गीय आकाश पहाड़िया के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सभी ने उनके योगदान का स्मरण किया। संगठन ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और आकाश पहाड़िया के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि उनके योगदान को शब्दों में बयां करना कठिन है, शोक सभा के अन्त में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment