बिजनौर का महिला जिला अस्पताल राम भरोसे, डीएम के निरीक्षण में खुली लापरवाही की पोल

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट 

योगी सरकार और केंद्र सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन सरकारी कर्मचारी अपनी लापरवाही से इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर के महिला जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां नवागत डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की हकीकत सामने आ गई।

 

वीओ:बिजनौर के महिला जिला अस्पताल में नवागत डीएम ने निरीक्षण किया तो अस्पताल की लापरवाही उजागर हो गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल से 6 डॉक्टर और 17 अन्य कर्मचारी गैरहाजिर मिले। मरीज डॉक्टरों की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। डीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी गैरहाजिर कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने और नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

 

सरकार की सख्ती के बावजूद कर्मचारियों की लापरवाही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इन लापरवाह कर्मचारियों पर और क्या कदम उठाता है।

Leave a Comment