वाहिद खान
सिवनी सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार को मुक्को से मारते रही महिला,देखते रहे लोग
लखनादौन नगर के पेट्रोल पंप चौराहा से घंसौरर रोड पर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के साथ महिला ने मुक्कों से मारते हुए गाली गलोच की जिसका एक वीडियो सामने आया है उक्त वीडियो में महिला शख्स पर मुक्कों से वार करते देखी जा सकती है । और आसपास खड़े लोग दबंग महिला के सामने सभी नतमस्तक नजर आते है।
इस वीडियो के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रोटा नाला स्थित चौपाटी में नेपाली मेमोस की दुकान लगाने वाली संचालिका के द्वारा घंसौर रोड में जाकर एक मेमोस की दुकान लगाने वाले संचालक को मुक्काे से मारपीट कर अभद्रता की गई एवं महिला केस में फसाने की धमकी भी दी गई। तो वहीं रोटानाला चौपाटी में दुकान लगाने वाले एकजुट होकर थाना प्रभारी एवं नगर परिषद को उक्त महिला पर कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि नेपाली मेमोस की दुकान लगाने वाली संचालिका के द्वारा आए दिन ग्राहकों तथा अन्य दुकानदारों के साथ महिला होने का अनुचित लाभ लेकर गाली गलौज तथा अभद्रता के साथ ही महिला संबंधी केस में फसाने की धमकी दी जाती है जिससे परेशान होकर आप सभी दुकानदारों ने थाना प्रभारी एवं नगर परिषद से गुहार लगाई है कि उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है। लेकिन महिला द्वारा दिखाई जा रही दबंगई के बाद अब सवाल यहां पर यह उठता है कि एक बाहर से आई महिला के द्वारा लेडी डॉन की भूमिका में बेखौफ निडर होकर दबंगई दिखाना कई प्रकार के सवाल खड़े कर देता है। अब देखना होगा कि पुलिस एवं नगरीय प्रशासन क्या कार्रवाई कर पाते हैं।