
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी : शहर को स्वच्छ बनाने और कूड़ा कचरा निस्तारण की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए वाराणसी नगर निगम सचेत हो गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने 100 किलो से ज्यादा प्रतिदिन वेस्ट निकालने वाले वेस्ट जेनरेटर्स को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. इनमें बड़ी रेजिडेंशियल सोसायटी, होटल, अस्पताल और स्कूल शामिल हैं. इन संस्थानों के कूड़ा को निस्तारण के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रतिदिन 100 किलो से ज्यादा कचरा निकालने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट…
म्युनिसिपल कमिश्नर अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी में 493 ऐसे होटल लॉज हॉस्पिटल स्कूल और रेजिडेंशियल सोसाइटीज को चिन्हित किया गया है. जहां से प्रतिदिन 100 किलो से ज्यादा कचरा निकलता है. यह कचरा गीला और सुख दोनों फॉर्मेट में होता है. मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक या स्पष्ट है कि अब गिल और कचरा कूड़े का प्रबंध स्वयं से करना है. इसमें कचरे की अलग-अलग कैटेगरी डिसाइड की गई है. जिसमें गीला सूखा और हजार्ड कचरा शामिल किया गया है. इस बारे में वाराणसी नगर निगम की ओर से दो दिवसीय स्पेशल वर्कशॉप का आयोजन किया है.