मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट।
अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में गर्भवती महिलाओं के आहार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा डाका डालने की घटना सामने आई।कालाबाज़ारी करने के लिए ले जाये जा रहे बड़ी मात्रा में 6 बोरी पुष्टाहार,120 पीस रिफाइन तेल जीप में पकड़ाया है। पोषाहार की खेप आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के घर के पास बरामद हुई है। पुलिस ने रखे पोषाहार को सीज कर दिया है। पुलिस ने जांच के बाद खुलासे की बात कही है। वही विनीत कुमार सिंह ने कहा कि मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले को लेकर म्योरपुर सीडीपीओ नज़र बनाये हुए है आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और पुलिस से बातचीत के लिए सीडीपीओ म्योरपुर को कहा जा चुका है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का कहना है कि आंगनबाड़ी का ही पोषाहार है वह अपने बांटने के लिए ले जा रही थी जब तक मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती। तब तक किसी भी निर्णय पर पहुंचा नहीं जा सकता। सीडीपीओ और सुपरवाइजर से बात करने पर ऐसा कोई तत्व सामने नहीं आया है क्यों अपने घर से पोषाहार बचने के लिए ले जा थी। हालांकि जांच की जाएगी अगर कोई दोष सिद्ध पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।