
खबर सहारनपुर से
भाजपा नेता योगेश रोहिला की पत्नी की भी चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान हुई मौत-3 बच्चों सहित हुई कुल 4 मौत.
गंगोह कोतवाली के ग्राम सांगाठेड़ा में 2 दिन पूर्व भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी थी-जिसमें तीनों बच्चों की शनिवार को ही मौत हो गयी थी-पत्नी नेहा ने भी आज ईलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़