खबर सहारनपुर मंडल से
मुजफ्फरनगर की खालापार कोतवाली के अंतर्गत निकटवर्ती सूजडु गांव में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की एक मीटिंग मदरसा फैजुल इस्लाम में आयोजित की गई, इसमें क्षेत्राधिकार नगर राजू कुमार साव ने बोलते हुए कहा कि सभी नागरिकों का दायित्व बनता है कि वह त्योहार के अवसर पर एक दूसरे को सहयोगवादी दृष्टिकोण अपनाते हुए भाईचारे के साथ त्योहार मनाए और अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सौहार्द का माहौल बनाने में पुलिस को हर यथासंभव सहयोग प्रदान करें और नागरिक अपना भी दायित्व समझे कि हमारा त्यौहार है तो खुशी के साथ इसको मनाएं , पुलिस सदैव आप सभी की सेवा में तत्पर और आतुर है किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए पुलिस हमेशा आपके साथ है, उन्होंने कहा कि सड़कों पर नमाज ना पढ़े, पहले गांव की ईदगाह में नमाज पढ़ते थे लेकिन धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है तो ईदगाह छोटी पड़ रही है जिस कारण लोगों को सड़कों पर आना पड़ता है इसके लिए बेहतर है कि अपनी निकट की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए ताकि नमाज से सड़के बाधित ना हो और यातायात व्यवस्था के साथ शांति सद्भाव बना रहे, उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी क्षेत्रवासियों के लिए सदैव तत्पर हैं और उपलब्ध हैं, यदि कहीं भी कोई आवश्यकता पड़ती है तो वे सदैव उपलब्ध रहेंगे और पुलिस प्रशासन का रिश्ता पब्लिक के साथ आपसी समन्वय और परस्पर सहयोग का होता है और मुझे उम्मीद है कि सूजडु के लोग सहयोगवादी दृष्टिकोण अपनाते हुए पूर्व की भांति पुलिस को हर यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे और खुशी के साथ ईद का त्यौहार मनाएंगे। इस अवसर पर खालापार कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने भी सभी गांव वालों से कहा कि शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाए और विशेष रूप से उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कहा कि नशे जैसी बुराई से दूर रहें और ऐसे युवाओं को सचेत करें जो नशे के आदी हो रहे हैं क्योंकि नशा एक बीमारी ही नहीं है बल्कि परिवार समाज और राष्ट्र के लिए घातक है, इससे पीढ़ियां तबाह और बर्बाद हो जाती हैं, बेहतर हो कि लोग सजग और चौकन्ना होकर नशे के खिलाफ अपने को जागरूक रखते हुए बेहतर नागरिक का परिचय देते हुए सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर सुजड़ू के गणमान्य लोगों ने गांव की कुछ आवश्यक एवं ज़रूरी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा जिस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि ईद तक ऐसी छोटी-मोटी सभी समस्याओं और दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़