मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जबेरा ब्लाॅक इकाई से ओम प्रकाश शर्मा पुन: अध्यक्ष निर्वाचित

मयंक जैन बने पुन: महासचिव

बनवार। सिद्ध क्षेत्र दोनी सरकार परिसर में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जबेरा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, महासचिव राम अवतार पाली संरक्षक संतोष तिवारी, संतोष शर्मा की उपस्थिति में जबेरा ब्लॉक के अध्यक्ष हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से ओम प्रकाश शर्मा बनवार को अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुए वहीं मयंक जैन को पुन: महासचिव नियुक्त किया गया। इस बैठक में ओ पी शर्मा जबेरा, राजेंद्र जैन, निवेश जैन, राजेश खरे, सुनील शुक्ला, सत्येंद्र विश्वकर्मा, आशीष राय अर्पित जैन अंकित जैनहेमराज सिंह, विश्वनाथ सिंह, नितेश पटेल सुबोध जैन राजकुमार दुबे तेंदूखेड़ा इकाई अमित कुमार जैन कुलदीप उदैनिया फिरोज खान सहित दमोह जिला इकाई से देवेश खरे, नीरज श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। निर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक जबेरा के सभी साथियों शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित की। इस मौके पर तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment