मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
रविवार को लगने वाली सप्ताहिक पैठ तहसील रोड से लेकर थाना तिराहे तक दोनों और वी आई पी रोड कहे जाने वाली तहसील रोड पर निकलते हैं अधिकारी नगर पालिका परिषद मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना न्यायालय मवाना कस्तूरबा गांधी विद्यालय तहसील मवाना भी इसी वी आई पी रोड पर पर है विभाग के अधिकारियों ने मीटिंगों में बैठकर बड़े-बड़े वादे किए रोड पर पैठ नहीं लगने देंगे लेकिन ठेकेदार के सामने बन साबित हो जाते हैं क्योंकि पूर्व एसडीएम अंकित कुमार अभिषेक पटेल पूर्व थाना प्रभारी राजेश कंबोज ने भी रोड पर पैठ ना लगे कई बार पुलिस कर्मियों को भेज कर हटवाने का काम किया लेकिन कुछ समय बाद पुलिसकर्मी है जाते हैं और पेठ लगे रोड पर शुरू हो जाती है,
इससे क्या अनुमान लगाया जा सकता है ठेकेदार भारी वजन का व्यक्ति है और अधिकारी अपनी बात मनवाने के लिए एडिंग नहीं रह सकते आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना की एंबुलेंस जाम में फांसी,
वही 112 नंबर कहीं घटनास्थल पर जा रही थी जाम में फंसने के कारण वह भी शायद लेट हो गई होगी तहसील के मुख्य द्वार को भी पेठ में ठेलिया लगाने वाले अपनी जागीर समझते हैं पेठ के ठेकेदार के द्वारा एक व्यक्ति छोड़ रखा है की ठेलिया न लगे लेकिन पैसे के सामने कोई मायने नहीं रखता यह ठेका केवल बड़े मैदान का है लेकिन यह अवैध अन्य फील्ड और रोड पर भी लगाकर ठेकेदार काट रहा है चांदी ही चांदी।
देखना है आगे होता है क्या।