राज्य सरकार की ओर से नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य दलाराम जी ने कहा कि योजना छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल है साइकिल से छात्रों को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी साइकिल प्राप्त करके छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं विद्यालय के टीचर पारषराम जी गर्ग द्वारा बताया गया की विद्यालय में दूर से आने वाली छात्रों के लिए यह योजना एक वरदान साबित होगी इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्रों को अपने घर से विद्यालय आने में बड़ी आसानी होगी स्कूल के लिए समय पर पहुंचने में बहुत ही सहायता होगी कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं कुल 13 छात्रोंओ को साइकिल वितरण की गई अभी भाव को व ग्रामीणों की उपस्थिति में कक्षा 9 की छात्राओं को राज्य सरकार से प्राप्त साइकिल वितरण की गई इस अवसर पर शिक्षक गण श्री भंवरलाल जी उपेंद्र जी गणपति नरेंद्र सिंह पारस मल गर्ग मुनसेदअहमद विक्रम जी दिनेश जी मौजूद रहे तथा गांव के लोग जसराज पटेल सोहनलाल भीलभी मौजूद रहे इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा (जिला बालोतरा)