नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में उठाये अहम जनहित के मुद्दे
सूचना आयोग की निष्क्रियता, पुलिस आधुनिकीकरण और छात्रवृत्ति पर सरकार को घेरा
हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर तीखा हमला बोला।
विधायक प्रसाद ने मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए:
सूचना आयोग निष्क्रिय: विधायक ने कहा कि सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पाँच वर्षों से लंबित है, जिससे आयोग लगभग निष्क्रिय है और जनता का सूचना का संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने तत्काल नियुक्तियाँ कर आयोग को पूर्ण रूप से कार्यशील बनाने की माँग की।
पुलिस आधुनिकीकरण धीमा: उन्होंने पुलिस बल में हजारों रिक्त पदों, थानों में CCTV और रिसेप्शन कक्ष की कमी पर चिंता व्यक्त की, जिसका सीधा असर कानून-व्यवस्था पर पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण और लंबित नियुक्तियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का सुझाव दिया।
छात्रवृत्ति भुगतान में विलंब: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी व अन्य के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और लाखों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न मिलने पर सरकार को घेरा। प्रसाद ने कहा कि जनहित के प्रश्नों पर उनकी प्रतिबद्धता जारी रहेगी और वह जनता के अधिकारों के लिए मुखर रहेंगे।