खबर सहारनपुर से आबकारी विभाग से जुड़ी हुई
उत्तर प्रदेश आबकारी कांस्टेबल संगठन चुनाव मे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जय भीम सिंह ने जीत दर्ज कराई है – सहारनपुर आबकारी विभाग में तैनात जय भीम सिंह ने तीन प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए ने 428 वोट लेकर जीत की है दर्ज…
सहारनपुर : लखनऊ मे सम्पन हुये उतर प्रदेश आबकारी कांस्टेबल संगठन चुनाव मे जय भीम सिंह ने जीत दर्ज गई है – प्रदेश अध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार जय भीम सिंह – आशुतोष राठौर -अमजद खान और सत्येंद्र द्विवेदी ने नामांकन किया था – मुख्य मुकाबले में आबकारी सिपाही जय भीम सिंह ने 428 वोट लेकर जीत दर्ज की है – जबकि आशुतोष राठौर 319 – अमजद खान को 255 और सत्येंद्र द्विवेदी को 148 वोट मिले है – चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जय भीम सिंह जैसे ही प्रदेश के आबकारी ऑफिस कार्यालय पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया -जय भीम सिंह सबसे पहले उप आबकारी आयुक्त से मिले- उसके बाद जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के कार्यालय भी पहुंचे -आबकारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया जय भीम सिंह मेरेउनके सर्कल के आबकारी सिपाही हैं और इन्होंने इससे पहले भी देश की सेवा कर चुके हैं – वह N S G कमांडो के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैऔर हमें गर्व है वह पूरे उत्तर प्रदेश का चुनाव जीत के सहारनपुर का नाम रोशन किया है – आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने भी जय भीम सिंह को बधाई दी और उन्होंने कहा हमेशा आबकारी सिपाहियों के साथ उनकी आवाज उठाने का काम करना और उनके सुख-दुख में साथ रहते है – इस मौके पर महिला सिपाही परविंदर कौर, प्रधान आबकारी सिपाही रविकांत राय, चंद्र मोहन, पंकज भास्कर ,हरपाल, डोडू सिंह चौहान, नईमुद्दीन खान, सोनू सिंह, संगीता, रिंकू, आशा, रवि चौधरी, हेमंत राणा, मयंक आदि सिपाही मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़