Follow Us

बिना मीटर का पी.डी. फाइनल बिल बनाकर विद्युत विभाग

ब्रेकिंग न्यूज़

 

*बिना मीटर का पी.डी. फाइनल बिल बनाकर विद्युत विभाग , सहारनपुर के बिलक्लर्क योगी सरकार में बने लखपति*

 

*सहारनपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ता का मीटर उतार कर उसका समय पर मीटर व पीडी रिपोर्ट कार्यालय में जमा नहीं करते हैं और कुछ समय बाद उपभोक्ता का मीटर खुर्द-बुर्द कर दिया जाता है और फिर पी0.डी0. रिपोर्ट बिना मीटर के बनाकर कार्यालय में जमा कर की जाती है बिना मीटर का पी0.डी0.फाइनल बिल बनाने में बिलक्लर्क की लाखों रुपए की लॉटरी खुल जाती है और वह भोले भाले गरीब उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करके करंट डेट से पी0.डी0.फाइनल बिल बना देता है और उपभोक्ता का बिल लाखो रुपए का बन जाता है फिर उपभोक्ता से सौदा तय किया जाता है और सेटिंग करके लास्ट रीडिंग का बकाया लेकर बिल बनाया जाता है* *जिसका जीता जागता सबूत है अभी कुछ दिनों पहले अंबाला रोड बिजली घर सहारनपुर पर कार्यरत नितिन बिल क्लर्क द्वारा₹4 लाख रुपए के बिल को ढाई लाख रुपए मांगकर रसीद एक लाख बीस हजार रुपए देनेका ऑडियो वायरल होने पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए नितिन बिल क्लर्क दोषीपाए जाने* *पर ,दिनांक:- 11.07.2024 को*

*तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।*

*उक्त प्रकरण से सम्बंधित काफी उपभोक्ता बिजली घरों पर परेशान फिरते दिखाई दिये हैं ज्ञात हुआ है कि पहले बिना मीटर की पी0.डी0. फाइनल बिल उपभोक्ता की लास्ट आई रीडिंग का बकाया लेकर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बनाया जाता था और जिससे रिश्वतखोर भ्रष्ट बिल कलर को लखपति बनने का मौका नहीं मिलता था योगी सरकार में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी गण कब उक्त प्रकरण में संज्ञान लेंगे जिससे भोली भाली जनता को राहत मिल सके । रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment