
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली । अलीनगर थाना परिसर में क्षेत्रीय समाजसेवियों व पुलिसकर्मियों की ओर से रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं उनकी कार्यशैली व व्यक्तत्वि की प्रशंसा की गई।
इस दौरान निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से होती है। किसी भी व्यक्ति को चाहे वह किसी भी पद पर आसीन हो आम जनता के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए।
वही नवागत प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन से कार्य करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नही होता। साथ ही वह अपने कार्य से न सिर्फ लोगों को प्रभावित करता है बल्कि प्रेरणा भी देता है।
इस मौके पर अपराध निरीक्षक रमेश यादव, एसआई राजेश सिंह, राजेश राय, समाजसेवी सद्दाम हुसैन, शुभम गुप्ता, अमित कुमार, मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे।