बेहट /सहारनपुर शाकंभरी देवी प्रकटोत्सव कल सोमवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रकटोत्सव के लिए जहां मंदिर व्यवस्थापक परिवार व शंकराचार्य* आश्रम से जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हुए है वही आने वाले श्रद्धालुओं भीड़ की आशंका को भांपते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस उपाधीक्षक बेहट अभितेष सिंह ने सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी पहुंच पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और व्यवस्थाओं में तत्परता से लगे रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़