Follow Us

जेएलकेएम पार्टी के द्वारा हरली में खतीयानी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया

नरेश सोनी
झारखंड की हकीकत
दारू। हजारीबाग।

जेएलकेएम पार्टी के द्वारा हरली में खतीयानी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

हजारीबाग:दारू प्रखंड के हरली पंचायत के हरली जतरा मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव व सदर विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार उदय मेहता व पार्टी के जिला अध्यक्ष सरयू साव , इचाक प्रखंड के अध्यक्ष राकेश कुमार और स्थानीय मुखिया फरजाना खातून अन्य पार्टी के अतिथि अन्य भावी अतीथी के रूप में इस खतियानी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किक मारकर व रिबन काट कर किया । टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रथम खिलाड़ी के रूप में खेला गया । ये महिला फुटबॉल टीम खिलाड़ी कर्जन ग्राउंड हजारीबाग और इचाक का थे । इस खेल में कुल 40-50 टीम शामिल है ।
इस खेल का फाइनल 3 अक्टूबर 2024 को खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस/जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो फाइनल मैच में खिलाड़ियों को प्राईस वितरण अपने हाथों से करेंगे। इस कार्यक्रम में यहम भूमिका दारू प्रखंड के जेएलकेएम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, सचिव शिबू कुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, नरेश प्रसाद सोनी, महामंत्री विनोद कुमार साव, सतीश गिरी, जितेंद्र कुमार, आलोक राज,सघं प्रखंड के सभी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं के ऊपर है। इस टूर्नामेंट मैं केंद्रीय संगठन मंत्री माही पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष आजाद हुसैन। लिलाधर प्रजापति संघ भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment