
जनपद सोनभद्र समय के साथ चलने का इंतजार करता ओवरलोड ट्रक
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट जनपद में आरटीओ कार्यालय सड़क 𝕊ℍ5 से लगभग 50 कदम पर और जिला खनन विभाग विभाग कार्यालय लगभग 800 मीटर पर स्थित है जो ओवरलोड ट्रकों का निगरानी कैमरे और परमिट का जांच खनन जांच केंद्र लोढी के माध्यम कराया जाता है, वही आरटीओ कार्यालय सड़क 𝕊ℍ5 से लगभग 50 कदम पर होने बावजूद जनपद में बीना नंबर प्लेट व ओवरलोड दौड़ती ट्रकों पर अंकुश लगाने में नाकाम है।वहीं खनन अधिकारी द्वारा टोल प्लाजा लोढी के आस पास ओवरलोड गिट्टी ट्रकों को दौडा कर पकड़ना अगस्त महीने में बहुत चर्चा में रहा लेकिन महिना बदलते ही मारकुण्डी घाटी के नीचे सही समय का इंतजार करते हुए समय के साथ चलने का इंतजार करते ओवरलोड गिट्टी ट्रकों को देखा जा सकता है । सूत्रों के माध्यम से कुछ खनन पट्टा धारक और वाहन स्वामी जिला खनन कार्यालय में प्रतिदिन बैठे रहते हैं। जो खनन पट्टा धारक व वाहन स्वामी और खनन विभाग के अधिकारियों के बीच साठ – गाठ उजागर कर रहा है क्योंकि ओवरलोड गिट्टी ट्रकों पर तिरपाल बाधकर और अण्डरलोड ट्रकों पर बीना तिरपाल बांधे परिवहन किया जा रहा है जिस वजह से जनपद को भारी राजस्व घाटा भी हो रहा है ,जिससे खनन विभाग के द्वारा पासर मुक्त सोनभद्र के दावे पर बट्टा लग रहा है ।