Follow Us

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया गहन विचार विमर्श

लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

*महापौर प्रीति संजीव सूरी ने भोपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री मोहन यादव -प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया गहन विचार विमर्श*

 

कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी गत दिवस भोपाल पहुंची जहाँ महापौर ने मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा जी से सौजन्य भेंट करते हुये नगरहित में भाजपा सरकार द्बारा किये जा रहे जन हितकारी कल्याणकारी कार्यों के प्रति कटनी नगर की जनता की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की।
नगर के विकास एवं समस्याओं के लिये निरंतर अथक प्रयासरत महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा पूर्व में लगातार मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं लोकप्रिय सांसद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी से भेंट कर शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से रखते हुए निराकरण के लिए अनुरोध किया गया था,महापौर ने मुख्यमंत्री जी से स्पष्ट कहा कि जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्बारा जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग कार्य पर निरंतर सहयोग मिल रहा है कुछ विसंगतियों के कारण इस कार्य में रूकावट आ रही थी जो प्रशासन और निगम द्बारा इस कार्य को पूर्ण करने निरंतर प्रयास चल रहे है।इस मौके पर महापौर ने सीएम माननीय डॉक्टर मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी को शहर के विकास कार्यों और समस्याओं सहित अधूरे विकास कार्य का भी जिक्र किया।
जगन्नाथ चौक से घंटाघर के सडक निर्माण कार्य में आ रहे प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष अवरोधों का विस्तार से उल्लेख करते हुये कहा कि निगम प्रशासन दो वर्षों से निरंतर प्रयासरत है लेकिन इस सडक निर्माण को स्थायी मुद्दा बनाकर कतिपय लोग जनहित के विकास कार्यों में कूटनीति कर अवरोध पैदा कर रहे है जिसे जल्द हल कर लिया जाएगा।महापौर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में निगम द्बारा बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा दी गयी है ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट होने तक समस्त समस्याएं दूर कर ली जाएंगी लेकिन शिफ्टिंग को लेकर व्यापारी वर्ग एकमत नहीं हो पा रहे है जिस कारण यह समस्या वर्षो से जस की तस थी इसमें कठोर निर्णय की आवश्यकता थी।
महापौर ने शहर हित में विकास कार्यों हेतु शहर में शापिंग मॉल,मल्टी स्टोरी स्थायी पार्किंग,जिससे शहर को अराजक यातायात से निजात मिल सके बिंदुओं पर चर्चा की।मुख्यमंत्री श्री यादव ने आश्वस्त किया कि भाजपा शासन में विकास और जनहित कार्य की गति को किसी भी हालत में रोका नहीं जाये। स्थानीय समस्याओं का निराकरण नगरीय स्तर से कराये शासन स्तर से हर संभव सहयोग कराया जायेगा।

Leave a Comment