खबर सहारनपुर मंडल से
थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द बघेल लगातार क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए हुए और बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा छोड़कर आतंक फैलाने वाले और शोर मचाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर वाहन कर रहें सीज
मुज़फ्फरनगर।थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द बघेल लगातार क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं और ऐसे वाहन स्वामियों पर जो बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा छोड़कर आतंक फैलाने वाले और शोर मचाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला कट उनके वाहनों को सीज की कार्यवाही अमल में ला रहें हैं।आज भी थाना नई मंडी पुलिस ने एक बुलट मोटरसाइकिल up12av6590 वाहन स्वामी का नाम अभि पुत्र इंदरपाल निवासी ग्राम लेवाश थाना भोपा मुज़फ्फरनगर को चेकिंग के दौरान पकड़ा और उसका चालान काटने के साथ सीज भी किया।थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द ने बताया कि शहर में लम्बे समय से बुलेट बाइक चालकों की इस तरह की शिकायतें आ रही थी।जिस पर अभियान शुरू करते हुए धरपकड़ शुरू की थी।इसके साथ ही पुलिस अब ऐसे मैकेनिकों पर भी कार्रवाई करेगी जो समझाइश के बावजूद भी नही मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुलेट बाइक से पटाखा बजाना और कम्पनी द्वारा निर्धारित स्वरूप के साथ बदलवाकर चलाना मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के खिलाफ है। लिहाजा पुलिस ऐसे बाइक चालकों के खिलाफ एक्शन में है जो साइलेंसर बदलवाकर तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं, साथ ही ऐसे बाइक मैकेनिकों पर भी क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी जो बाइक के मॉडिफिकेशन का काम करते हैं।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़