हज़ारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक दिवसीय धरना हेतु आवेदन दिये jlkm क्रांतिकारी नेता माही पटेल

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

हज़ारीबाग: क्रांतिकारी नेता समाजसेवी jlkm पार्टी के केंद्रीय महा मंत्री माही पटेल लगातार समाजसेवी का कार्य कर रहे है ओर हर एक समस्या का समाधान निकाल रहे है माही पटेल ने आज उपर्युक्त विषय के संदर्भ में कहना है कि दामोदर घाटी निगम कोनार बैग में विस्थापितों के शेष बचे जमीन पर दा.पा.नि के द्वारा सोलर परियोजना लगाया जा रहा है जिसके शिकायत संबंधित विभाग को दे दी गई है. बावजूद परियोजना के द्वारा मनमानी तरीके से जबरन कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है फलस्वरूप विस्थापित रैगत आक्रोशित हैं। विभाग झारखण्ड सरकार के वर्तमान निति किसी भी परियोजना के लिए ली गई भूमि का 5 साल तक कार्य नहीं होने पर विस्थापित रैयत को भूमि वापस करने की निति के विरूध 70 साल पूर्व अधिगृहित भूमि को अपना भूमि बताकर विस्थापितों के शेष बचे भूमि पर जबरन परियोजना लगाने का प्रयास कर रही है। जिसके विरूप हम सभी विस्थापित रैयत बाध्य होकर आन्दोलन को विवश है। अतःआप हम विस्थापितों के प्रति सहानुभूति रखते हुए 10 जनवरी 2025 को दाधा.नि. कार्यालय कोनार डैम के समझ । दिवसीय धरना की अनुमति के साथ विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की कृपा करेंगे जिसके लिए हम सभी विस्थापित परिवार आभारी रहेंगे।

Leave a Comment