
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर शहर के आरके मेमोरियल हॉस्पिटल में दिव्य गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज बैतूल की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदीजी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मां गर्भावस्था के दौरान दिव्यता को अपनाए तो उसकी संतान नैतिक, चारित्रिक और दैवीय रूप शक्तिशाली होती है। इसलिए आज वर्तमान समय में सभी को आध्यात्मिक ज्ञान की अत्यंत आवश्यकता है। आरके मेमोरियल हॉस्पिटल की संचालिका डॉ.कृष्णा मौसिक ने कहा कि सकारात्मक जीवन शैली अपनाकर हम अपने संस्कारों को दिव्य बनाकर संसार में आने वाले बच्चे को भी हर प्रकार से सशक्त बना सकते हैं। ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताकर मन को शांत एवं सशक्त बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संचालिका ब्रह्माकुमारीज ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, गायनोकोलॉजिस्ट डॉ.कृष्णा मौसिक ब्रह्माकुमारी सविता बहन सहित 50 से भी अधिक गर्भवती माताएं एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।