
प्रयागराज से लाए गए पवित्र गंगाजल को मिलाया शहर के प्रमुख जलाशयों में
ग्वालियर – प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगाजल ग्वालियर लाया गया ।जिसको महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिकरवार, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न जलाशय में मिश्रित करने भेजा गया। इस अवसर पर उपनेता सत्ता पक्ष श्री मंगल भैया योगेंद्र, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रयागराज से ले गए 2000 लीटर पवित्र गंगाजल का पूजन विधि विधान से किया गया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न जलाशय में मिश्रित करने के लिए यह पवित्र गंगाजल टैंकर के माध्यम से भेजा गया। यह पवित्र गंगाजल तिघरा बांध, मोती झील के दोनों ट्रीटमेंट प्लांट, तिघरा ट्रीटमेंट प्लांट, जलालपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पृथ्वी ताल, जनक ताल सहित अन्य प्रमुख जलाशय में मिलाया जा रहा है।