
लोकेशन धार मध्य प्रदेश
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार
दिनांक 21/03/2025
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा धार जिले के सबसे कुख्यात व दुर्गम गाँव ग्राम भूतिया में ग्रामीणो के बीच जाकर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत खाटला बैठक आयोजित की।
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 21.03.2025 को सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत थाना टाण्डा क्षेत्र के कुख्यात लूट, डकैती के अपराधियों के निवास स्थान के लिए विख्यात, दुर्गम ग्राम भूतिया में खाटला बैठक आयोजित कर गांव के सरपंच, उपसरपंच, तडवी पटेल व ग्रामीणो से सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे-चोरी, लूट, डकैती, पशुचोरी आदि अपराध से दूर रहकर समाज की मुख्य धारा से जुडने की समझाईश देकर जीवन केमूल्यो के संबंध में एवं शिक्षा के महत्व की बाते बताते हुए अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही सामाजिक कुरितियों, महिलाओं के सम्मान व समाज की मुख्यधारा से जुडने वाले आपराधिक व्यक्तियों को विधि अनुसार आवश्यक कानूनी सहायता दिलवाने का भी आश्वासन दिया। खाटला बैठक में उपस्थित समस्त ग्रामीणों को अपराधों एवं नशे से दूर रहने के संबंध में संकल्प दिलाया गया ।
उक्त खाटला बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी सुनिल गुप्ता, थाना प्रभारी टाण्डा निरीक्षक संजय रावत, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, चौकी प्रभारी रिंगनोद गुलाब भयड़िया, सचिव समर सिंह, ग्राम पटेल भूरला, सरपंच पति भुरू आदि उपस्थित रहे।
सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत पुलिस अधीक्षक धार द्वारा ग्राम भूतिया में की गई खाटला बैठक से ग्रामीण व आमजनता में धार पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555