अकरम खान की रिपोर्ट
चिचोली ब्लॉक के ग्राम नसीराबाद के अटल चौक पर सुगरती बाई पति स्व छन्नूलाल इवने के सूने मकान मे देर रात्री मे तीन अज्ञात चोरो ने घर के सामने का ताला तोडकर कर घर की गोदरेज अलमारी से सोने का हार, सोने की झुमकी सोने मंगल सूत्र पेडल सहित अन्य जेवरातो की चोरी कर ली महिला भागरती इवने अपने बैतूल मे रिश्तेदार के साथ कुम्भ मेला जाने के उद्देश्य से दो दिन पुर्व नसीराबाद से गयी थी रात्री मे चोरी की घटना सुनते ही घर वापिस आ गयी रात्री मे ही मोहल्ले वासीयो के जागने चिल्लाने पर चोरो ने सामने खडी अपाचे मोटरसाइकिल और बेग छोड़कर पिछे से फरार गये है मोहल्ला वासियो ने महिला सुगरती इवने और दामाद सावन कुमार को फोन पर सूचना दी और 100 डायल को सूचित कर बुलाया गया जिन्होने देखकर पुलिस थाना मे जानकारी दी सुबह परिजनो ने घर मे देखा तो गोदरेज अलमारी खुली थी समान बिखर था वही पर चोरो के चाकू हथयार,राड चश्मे हाथो के दास्तान गाडी की नम्बर प्लेट MP48 MX 7625 चाबिया का गुच्छा सेन्ट स्प्रे गमछे नट बोर्ड सहित अन्य सामान बैग मे था और आलमारी से सोने के जेवरात गायब थे जांच अधिकारी सुनिल राठौर ने घटनास्थल पहुंचकर कर जांच विवेचना कर चोरो का हथियार और सामान भरा चोर की अपाचे मोटरसाइकिल को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है रिशतेदार सुरेन्द्र कुमरे राजकुमार उइके ने बताया कि नसीराबाद क्षेत्र मे इससे पहले भी दो तीन बार चोरी की घटनाये हो चुकी है पुलिस द्वारा नसीराबाद क्षेत्र मे गस्त होना चाहिए पुलिस ने कहा अपाचे मोटरसाइकिल और नम्बर प्लेट की वजह से चोरो तक जल्द पहुँचेगी